क्या हेलमेट लगाना जरूरी नहीं? जानिए दावे का क्या है सच

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-09 17:41 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सोशल मीडिया मे कई फर्जी मैसेज वायरल होते रहते है। इस मैसेज में तरह-तरह के दावे किए जाते हैं। हाल ही में एक मैसेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है सभी राज्यों में दुपहिया चालकों की हेलमेट चेकिंग को खारिज कर दिया गया है। यानि मैसेज में साफ तौर पर दावा किया जा रहा है कि अब किसी को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता नहीं है।

क्या है दावे का सच

हमारी टीम ने जब इस मैसेज की सच्चाई जानने की कोशिश की तो पाया की इस मैसेज के दावों को लेकर पीआईबी पहले ही इसका फैक्ट चैक कर चुका है। पीआईबी फैक्ट चैक ने जब वायरल हो रहे इस मैसेज के दावे की सच्चाई जानने की कोशिश तो पता चला जो दावे मैसेज में किए जा रहे हैं वह पूरी तरह से फर्जी है।

पीआईबी के अनुसार, भारत सरकार ने इस तरह का कोई भी निर्णय नहीं लिया है। पीआइबी ने इस मैसेज में किए गए दावे को पूरी तरह से गलत बताया है। पीआईबी फैक्ट चैक ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मैसेज को कई दिनों पहले ही शेयर भी किया है।

Tags:    

Similar News